झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में तीन दिवसीय बसंत मेला का आयोजन, देश के विभिन्न राज्यों से पहुंची महिला उद्यमी

राजधानी रांची में तीन दिवसीय महिला उद्यमी मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में हस्तशिल्प के एक से बढ़कर एक नमूने पेश किए गए.

By

Published : Mar 25, 2019, 11:53 PM IST

रांची में बसंत मेला का आयोजन

रांची: राजधानी में महिला उद्यमी बसंत मेला का आयोजन किया गया, जिसमें जिलों के अलावे देश के विभिन्न राज्यों की महिला उद्यमी भी पहुंची हैं. गौरतलब है कि राजधानी रांची में यह मेला पिछले 10 वर्षों से आयोजित हो रही है. तीन दिवसीय आयोजित इस मेले में हस्तशिल्प के एक से बढ़कर एक नमूने पेश किए गए हैं.

रांची में बसंत मेला का आयोजन

राजधानी रांची में पिछले 10 वर्षों से महिला समिति द्वारा बसंत महिला उद्यमी मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह मेला रांची में आयोजित की गई. मेले में घरेलू सामान, परिधान और हस्तशिल्प से बने एक से बढ़कर एक आइटम महिलाओं द्वारा बिक्री की जा रही है.

मेले की खासियत यह है कि यहां राज्य के विभिन्न जिलों के महिला उद्यमी तो पहुंची ही हैं. साथ ही साथ अन्य राज्यों से भी कई महिला उद्यमी इस मेले में खुद की बनाई प्रोडक्टस लेकर पंहुची हैं. वहीं, महिला उद्यमियों ने कहा कि अब महिलाएं सशक्त हो रही हैं और आगे बढ़ रही है. वे किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, चाहे बाजार हो या फिर व्यवसाय. उन्होंने गृहणियों को कई तरह के रोजगार को लेकर टिप्स भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details