झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम की सुरक्षा में चूक, कारकेड में घुसी महिला - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई. रेडियम रोड से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री के काफिले के सामने एक महिला आ गई थी. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. Security lapse of PM Narendra Modi in Ranchi.

Woman tried to stop PM Narendra Modi carcade in Ranchi
रांची में पीएम की सुरक्षा में चूक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 3:51 PM IST

रांची में पीएम की सुरक्षा में चूक

रांचीः राजधानी में पीएम की सुरक्षा में चूक हुई है. रांची में प्रधानमंत्री के कारकेड में एक महिला अचानक घुस गयी. इस कारण पीएम की गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. इसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम के द्वारा महिला को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- न्यायालय की सुरक्षा को लेकर एसपी ने डीएसपी समेत स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- सुरक्षा में चूक हुई तो होगी कार्रवाई

पीएम सुरक्षा चूक मामले में कार्रवाईः पीएम के काफिले में महिला के प्रवेश करने के मामले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिन पुलिस वालों पर गाज गिरी है उनमें सअनि अबु जफर, पश्चिमी सिंहभूम, आईआरबी 10वीं बटालियन के हवलदार छोटेलाल टुडू और आरक्षी रंजन कुमार शामिल हैं. इस संबंध में बुधवार को एसपी ने आदेश जारी किया है. एसपी ने बताया की प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच डीएसपी अमर पांडे को दी गई थी. उनकी रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. ड्यूटी में लापरवाही बरसाने की वजह से ही महिला प्रधानमंत्री के के गाड़ी के सामने आ गई थी. जिसके आधार पर तीनों को निलंबित किया गया है.

क्या है मामलाः बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राजभवन से निकलकर जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा पुराने जेल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रेडियम रोड से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री के काफिले में एक महिला घुस आई. महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. पीएम का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए. सुरक्षा टीम और पुलिस के द्वारा तुरंत महिला को सड़क से किनारे किया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रेडियम रोड से निकला.

पति से परेशान थी महिलाः जानकारी के अनुसार रेडियम रोड की रहने वाली महिला संगीता झा अपने पति को लेकर परेशान थी. इसको लेकर वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करने को लेकर दिल्ली भी गई थी. बुधवार को जब संगीता को यह जानकारी मिली कि पीएम रेडियम रोड से होकर गुजरने वाले हैं तब वो दौड़ कर उनके काफिले में घुस गई और उनकी गाड़ी के सामने आ गयी. इस कारण पीएम की गाड़ी को ब्रेक लगाना पड़ा और थोड़ी देर के लिए पीएम का काफिला वहां रूक गया.

महिला को पूछताछ के बाद छोड़ा गयाः इस विषय में बताया जा रहा है कि पीएम के कारकेड में प्रवेश करने की वजह से महिला संगीता झा को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि वह अपने पति से परेशान हैं और उसी को लेकर पीएम से मिलना चाहती थीं. इसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद महिला को छोड़ा गया. इस पूरे मामले की जांच रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की जा रही है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details