रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो का मुद्दा अभी शांत हुआ नहीं था कि एक नया प्रकरण भाजपा विधायक सी पी सिंह के साथ हुआ है. दरअसल सोमवार देर रात विधायक सीपी सिंह को कॉल आया. जिसमें दूसरी तरफ से महिला अश्लील बातें कर रही थी. महिला की अश्लील बातें सुनकर हड़बड़ाए सीपी सिंह फोन को काटने की कोशिश करने लगे मगर कट हुआ नहीं, अंत में मोबाइल स्वीच ऑफ कर देर रात तक इस घटना पर सोचते रहे.
ये भी पढ़ेंः मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण में महिला का वीडियो आया सामने, खोले कई राज
हनी ट्रैप होते होते बचे सी पी सिंहःहनी ट्रैप होते होते बचे सीपी सिंह ने आपबीती बताते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने लालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की है. अपने आवास पर मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए सीपी सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप पर कॉल 9174083 35243 नंबर से आया था. जब मैंने फोन उठाया और कान में लगाकर हेलो हेलो करने लगा तब उधर से किसी महिला द्वारा अश्लील बातें की जाने लगी. मैं यह सुनकर हतप्रभ रह गया और कॉल को कट करने की कोशिश करने लगा लेकिन अचानक देखा कि महिला बिल्कुल आपत्तिजनक स्थिति में है. कॉल काटने की मैं कोशिश कर रहा था लेकिन कट नहीं होने पर अंतत: मैंने फोन स्विच ऑफ कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने रांची एसएसपी को भी जानकारी दी है. मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि पूरे मामले की जांच की जाए. लालपुर थाना में सीपी सिंह के द्वारा दर्ज शिकायत में यह भी कहा गया है कि मैं सभी का कॉल 24 घंटे खुद उठाता हूं और मिस कॉल करने पर कॉलबैक करता हूं. शायद यही कारण है जिसका फायदा उठाकर अज्ञात महिला या अपराधी द्वारा फोन कर इस तरह की घटिया हरकत की गई है. 24 तारीख की रात को मैं रामगढ़ शादी में गया था और वहां के बाद कांके रिसोर्ट में एक मित्र के पोती के जन्मदिन में गया था. यहां से रात्रि करीब 11:30 बजे अपने आवास लौटा और रात्रि 1:00 बजे तक टीवी पर न्यूज देखने के बाद सोने गया था. उसके बाद यह घटना घटी है. बहरहाल हनी ट्रैप होते होते बचे सी पी सिंह ने अपने साथ हुए पूरी घटना को सार्वजनिक कर पुलिस से जांच की मांग की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विधायक सीपी सिंह ने इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री और विधायक दल के नेता को भी दे दी है.