रांची: राजधानी के ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल से एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया है. युवती की हत्या करने से पहले उसके साथ इतनी बर्बरता बरती गई कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मामले की जानकारी मिलते हि रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
क्रूरता की सारी हदें पार की हत्यारों ने
युवती को जिस तरीके से मारा गया है, उसे देख कर बड़े से बड़े कठोर जिगर वाले का भी कलेजा कांप जाएगा. युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसके कई अंगों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. हत्या करने के बाद हत्यारे ने युवती के सिर को काटकर अपने साथ ले गए.
दुष्कर्म के बाद युवती का गला काट शव जंगल में फेंका, हत्यारे सिर ले गए अपने साथ - रांची क्राइम न्यूज
14:06 January 03
युवती का सिर कटा शव बरामद
ये भी पढ़ें-हजारीबाग BSF सेंटर के जवानों ने कोरोना काल में किया बेहतर कार्य, पदाधिकारी ने कहा- यही है इनकी पहचान
शव की पहचान की कोशिश जारी
युवती का सिर धड़ से गायब है. इस वजह से देर रात तक भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई थी. रांची पुलिस जिले के सभी थानों से संपर्क कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि कहीं किसी युवती के गुमशुदगी का मामला दर्ज है या नहीं.
हत्या कहीं और कर ओरमांझी में फेंके जाने की आशंका
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और कर उसका शव ओरमांझी में लाकर फेंका गया है. हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों की भी मदद ली, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
कॉल डंप भी निकाला गया
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला है. उस दौरान जो भी फोन घटनास्थल पर एक्टिव हैं, उसकी जानकारी इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम महतो ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, उसकी उम्र 20 से 25 साल तक लग रही है.