झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में महिला का फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई दहेज के लिए हत्या की आशंका - दहेज के लिए हत्या

रांची के नामकुम में एक महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है (Woman dead body found in Namkum). महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए हत्या की गई है. वहीं महिला के ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं.

Woman dead body found in Namkum Ranchi
Woman dead body found in Namkum Ranchi

By

Published : Dec 4, 2022, 8:46 PM IST

रांची:राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह इलाके में एक महिला का शव उसके ही कमरे में बरामद हुआ है (Woman dead body found in Namkum). शुरुआती तौर पर मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है. महिला के ससुराल वालों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. जबकि महिला के मायके वाले इसे हत्या बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Dowry Case in Bokaro: दहेज हत्या का आरोप, पुलिस कर रही है मामले की जांच

रांची के नामकुम थाने इलाके के लावडीह में उस समय हड़कंप मंच गया जब मोनिका नाम की महिला की लाश उसके ही कमरे से मिली. महिला के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी की उसने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्म के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

2018 में मोनिका का विवाह रांची के लोवाडीह निवासी से हुआ था. मोनिका के पति हाई स्कूल टीचर हैं. मोनिका के मायके वालों का कहना है कि शादी के वक्त दहेज में मोनिका के पिता ने 10 लाख रुपए भी दिए थे. लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद ही मोनिका के ससुराल वाले 20 लाख रुपए की डिमांड करने लगे. इसे लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मोनिका के पिता का कहना है की उनकी बेटी की हत्या कर दी गई और उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है.

इस मामले में नामकुम थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा. पुलिस का कहना है कि वे हर बिंदू पर जांच कर रहे हैं और अगर मामले में कोई दोषी हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details