झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: दहेज के चलते युवती ने की आत्महत्या, आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर - dowry harassment victim suicide

रांची में एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोपी उसके परिवार से लगातार दहेज की मांग कर रहा था, जिसके चलते युवती ने जान दे दी.

सरेंडर

By

Published : Feb 7, 2021, 2:45 AM IST

रांचीः राजधानी के मेसरा पंचायत के कल्याणी बस्ती निवासी पूजा कुमारी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पवन मिर्धा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी पवन महिलांग का रहने वाला है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार पूजा की शादी आरोपी पवन के साथ तय हुई थी. पूजा के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. इसके बावजूद आरोपी पूजा के परिवार से उनकी हैसियत से अधिक दहेज की मांग कर रहा था.

हालांकि पूजा का परिवार लगातार शादी करने का आग्रह कर रहा था, लेकिन आरोपी दहेज की मांग को लेकर शादी टाल रहा था.

दहेज के मामले में आरोपी का परिवार समझौता करने को तैयार नहीं था. इसे लेकर पूजा काफी परेशान थी. पिता की हालत को देखकर पूजा ने 29 जनवरी की शाम फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

30 जनवरी को पिता ने बीआईटी मेसरा ओपी में बेटी के आत्महत्या की खबर दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पंडरा ओपी में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

शनिवार को पंडरा ओपी क्षेत्र के तेल मिल गली में दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सुबह 10 बजे एक चोर एनएन दुबे के घर में घुस गया.

घर के लोग बाहर बात कर रहे थे अचानक एक युवक के घर से बाहर निकलते देख जब घर के लोगों ने टोका तो चोर भागने लगा.

स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा. जब उसके जेब की तलाशी ली गई तो दो मोबाइल मिला जो कि उसी घर से चोरी किए थे.

जेब से हेक्साब्लेड और प्लास भी मिला. स्थानीय लोगों ने जमकर उसकी धुनायी की. इसके बाद पंडरा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार चोर का नाम अर्जुन राम है. बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी में रहता है. अर्जुन पेशेवर चोर है. हालांकि, पूछताछ के दौरान अपना नाम पता छुपाने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस के आगे एक न चली. चोर की कोविड 19 जांच करायी गई है. रिपोर्ट आने के बाद रविवार को उसे जेल भेजा जाएगा.

चोरी का आरोपी जेल गया

सदर थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम पवन पासवान है और वह कोकर बाजार का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार कोकर सुंदर विहार कॉलोनी के रहने वाले उत्कर्ष के घर से अगस्त 2020 में मोबाइल समेत अन्य सामान की चोरी हुई थी.

इस मामले में उत्कर्ष ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस की टीम ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी से फुटेज खंगाला. आरोपी की पहचान कर शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details