रांची: सदर थाना इलाके के गौस नगर में एक महिला को स्थानीय लोगों ने उस समय पकड़ लिया है. जब वह मोहल्ले के एक बच्चे को गोदी में उठाकर ले जा रहे थी. इसी बीच बच्चे की मां की नजर उस औरत पर पड़ी और मोहल्ले वाले को इसकी जानकारी दी.
रांची: रंगे हाथों पकड़ी गई बच्चा चोरी करती महिला, ओड़िशा की है आरोपी - रांची में महिला ने की बच्चा चोरी
रांची में बच्चा चोरी करते हुए स्थानीय लोगों की तरफ से एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा गया है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला अपने कब्जे में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में ज्वेलर्स दुकानदार से 15 लाख के जेवर की लूट, तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस हिरासत में आरोपी महिला
मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ कर पूछताछ भी की, लेकिन संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर महिला को हिरासत में ले लिया. वहीं महिला से पूछताछ करने पर पता चला की महिला ओड़िशा की रहने वाली है और रांची किसी काम के सिलसिले में आई हुई थी. पुलिस ने आरोपी महिला को थाने में रखा है और उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है.