रांचीः जंगली हाथियों के उत्पात से दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. इधर खेत में लगी फसलों को भी जंगली हाथी अपने पैरों तले बर्बाद कर दे रहे हैं. मामला तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीलोहार पंचायत का है. पंचायत के जिलिंगसेरेंग, लुपुंगडीह, चरवाडीह में ग्रामीण अब रतजगा करने को विवश हैं.
ग्रामीण इतने भयभीत हैं कि दिन में मजदूरी के लिए बाहर निकलने के बाद शाम को घर वापस लौटने में सशंकित रहते हैं और गांव में शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबके रह जाते हैं और गांवों सन्नाटा छा जाता है.
ग्रामीणों ने बताया कि कब हाथियों का झुंड अचानक आ धमके इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती. वन विभाग को हाथियों के भ्रमणशील होने की जानकारी देने के बावजूद चुप्पी साधे बैठा है. गांव-गांव में बनी वन समितियां भी भगवान भरोसे चलती हैं. बम पटाखों के ससमय नहीं मिलने से हाथियों को भगाने में परेशानी होती है.