भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा कस्बे में पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पत्नी ने पुलिस थाने में जाकर अपना गुनाह कुबूल किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शव को मोर्चरी में रखवाकर आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
चरित्र पर हुआ शक तो पत्नी ने चुन्नी से गला दबाकर कर दी हत्या, थाने आकर बोली- मैने पति को मार डाला - अलवर में हत्या
अलवर के टपूकड़ा में एक पत्नी ने अपने पति की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पत्नी खुद थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते अक्सर झगड़े होते रहते थे.
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि सोमवार रात को शराब के नशे में मृतक पति अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. जिसके बाद पत्नी ने चुन्नी से गला दबाकर पति की हत्या कर दी. घटना टपूकड़ा थाने की है. प्रथम दृष्ट्या जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार मृतक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते दोनों के बीच रोज अनबन और झगड़ा होता रहता था. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले में दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है.
मृतक और उसकी पत्नी झारखंड के रहने वाले हैं. दोनों टपूकड़ा के दांगनहेड़ी गांव में मजदूरी करते थे. हत्या के बाद खुद पत्नी थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई. आरोपी पत्नी के तीन बच्चे हैं जो कि उसके पहले पति के बताए जा रहे हैं. यह जोड़ा पिछले डेढ़ से दो माह से यहां रह रहा था. मृतक महेश पुत्र रामदास के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.