रांची:झारखंड में वकीलों की हत्या और उन पर हो रहे हमले को रोकने के लिए राज्य के 38 हजार अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग लंबे समय से चल रही है. इसके लिए पूर्व की रघुवर सरकार को ज्ञापन दिया गया था. वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी पत्र लिखा गया है. जल्द ही अधिवक्ताओं का एक दल मुख्यमंत्री से मिलकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग करेगा. एक्ट के लागू होने से अधिवक्ता निर्भीक रूप से अपने दायित्व का निर्वहन कर पाएंगे.
मध्य प्रदेश की तरह झारखंड में भी लागू हो एडवोकेट एक्ट
अधिवक्ताओं का कहना है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के कारण प्रोफेशनल ड्यूटी को पूरा करने में कई तरह की दिक्कत हो रही है. आए दिन अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है. पिछले साल जुलाई में जमशेदपुर में एक वकील की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. दिसंबर 2019 में रांची में बदमाशों ने एक वकील को गोली मार दी थी. अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले और बार-बार धमकी मिलने की वजह से वे केस लेने में भी डरते हैं. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने के बाद इस एक्ट के तहत अधिवक्ताओं को सुरक्षा दी जाएगी. मध्यप्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को कैबिनेट से मंजूरी दी गई है. उसी तर्ज पर झारखंड में भी इस एक्ट को लागू करने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें:वकील की हत्या पर हाई कोर्ट गंभीर, राज्य सरकार के महाधिवक्ता से पूछा जांच की मौजूदा स्थिति
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जरूरी क्यों ?
वकीलों का कहना है कि राज्य सरकार के कर्मियों को सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है और डॉक्टरों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लाया गया तो अधिवक्ताओं के लिए प्रोटेक्शन एक्ट क्यों नहीं? अधिवक्ता अपनी जान पर खेलकर दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. अधिवक्ताओं को भी जान का खतरा रहता है. ऐसे में एडवोकेट एक्ट जरूरी है ताकि वकील निर्भीक होकर अपनी ड्यूटी कर सकें. वकीलों का कहना है एक्ट नहीं होने से परिवार के लोग भी डरे रहते हैं. अधिवक्ता जो कानूनी लड़ाई लड़ते हैं उसमें दोनों पक्षों को जीतने होड़ रहती है. कई ऐसे मामले सामने आते हैं जब जीतने के लिए एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष को धमकी देते हैं.