झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BIT मेसरा में वेबिनार का आयोजन, एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में दी गई जानकारी - BIT मेसरा में वेबिनार का आयोजन

देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक BIT मेसरा की ओर से शनिवार को वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई.

Webinar organized at BIT Mesra in Ranchi
BIT मेसरा में वेबिनार का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2021, 4:34 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:03 AM IST

रांची:इंजीनियरिंग की पढाई के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक BIT मेसरा की ओर से शनिवार को वेबिनार का आयोजन किया गया. यह वेबिनार “इंजीनियरिंग के माध्यम से आने वाले कल की कल्पना” विषय पर आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें-रांचीः नागरिकों को सस्ते दामों पर मिलेगा सैनिटाइजर व मास्क, BIT मेसरा के छात्रों ने तैयार किए हैं

एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में दी गई संक्षिप्त जानकारी

मौके पर डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स डॉ आनंद के सिन्हा ने एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में संक्षिप्त परिचय दी. इसके बाद एयरोस्पेस सोसायटी के मॉडरेटर और संकाय सलाहकार डॉ प्रियांक कुमार ने अतिथि वक्ता डॉ विवेक लाल का स्वागत किया. डॉ विवेक लाल अमेरिका के जाने माने वैज्ञानिक हैं और अमेरिकी रक्षा और परमाणु अनुसंधान से संबंधित “जनरल एटॉमिक्स” नाम के एक वैश्विक कंपनी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रुप में वर्तमान में कार्यरत हैंं.

ये भी पढ़ें-BIT मेसरा की बस में लगी आग, शुक्र है छात्रों की बच गई जान

टेक्नोलॉजी में भी बदलाव लाना समय की मांग

इस वेबिनार में एक पीपीटी पेश की गई, जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग के अनोखे और शानदार प्रतिरूप प्रतिभागियों को दिखाते हुए बताया गया कि आधुनिक उद्योगों में इंजीनियरिंग कैसे काम कर रही है. करीब एक घंटे तक चली इस वेबिनार को डॉ विवेक लाल सहित कई वैज्ञानिकों ने संबोधित किया. डॉ विवेक लाल ने वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में भी बदलाव लाना समय की मांग है और इसे स्वीकारना होगा. वेबिनार के अंत में प्रतिभागियों की ओर से प्रश्न पुछा गया, जिसका डॉ विवेक लाल ने सहजता से उत्तर दिया. इस वेबिनार का समापन भाषण एयरोस्पेस सोसाइटी के अध्यक्ष तरुण राघव ने किया.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details