रांची:झारखंड पर मौसम मेहरबान है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जिस तरह की गर्मी बढ़नी शुरू हुई थी, उसने यहां के लोगों को चिंता में डाल दिया था. गोड्डा में तो पारा 45 डिग्री के पार तक जा चुका था. लेकिन तीसरे सप्ताह से मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. अब सवाल है कि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा. रांची के मौसम केंद्र के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक झारखंड के लोगों को गर्मी नहीं सताएगी.
झारखंड में आगामी 5 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान जगह-जगह मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम पारा 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि आज यानी 29 अप्रैल को सिर्फ जमशेदपुर और सरायकेला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. पिछले 24 घंटे में गोड्डा में सबसे ज्यादा 38.8 और गढ़वा में 38 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड हुआ है. लेकिन आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाएगा. पिछले 24 घंटे में खूंटी के अड़की में सबसे ज्यादा 3.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है.