झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मौसम ने ली करवट, दिन में ही छाया अंधेरा, कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान - ईटीवी भारत न्यूज

राजधानी रांची सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिल मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि आज कई जगहों पर शाम तक बारिश हो सकती है. राजधानी रांची के अलावा कुछ जिलों में भी मध्यम बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किए हैं.

राजधानी में दिन में छाया अंधेरा

By

Published : Mar 26, 2019, 12:53 PM IST

रांची: राजधानी रांची में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी किया है.

राजधानी में दिन में छाया अंधेरा

मौसम विभाग ने बताया कि आज कई जगहों पर शाम तक बारिश हो सकती है. राजधानी रांची के अलावा कुछ जिलों में भी मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की भी संभावना व्यक्त की गई है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

मौसम पूर्वानुमान अधिकारी एससी मंडल ने बताया कि आंधी-तूफान के साथ वज्रपात भी हो सकती है. प्रदेश के लोगों से उन्होंने सावधानी बरतने की अपील की है.
यहां हो सकती है बारिश
पलामू, चतरा, लातेहार सहित उत्तर पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details