रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में चौथा चरण का मतदान सोमवार को समाप्त हो गया. इसे लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में चौथे चरण में हुए विधानसभा चुनाव में 4 जिलों के 15 विधानसभा सीटों के लिए कुल 62.54 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दूसरी तरफ 92 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
2014 के मुकाबले मतदान में कमी
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने चौथे चरण की पोलिंग के बाद बताया कि सबसे अधिक मतदान चंदनकियारी में हुआ, जहां मतदान का प्रतिशत 74.5 प्रतिशत रहा तो वहीं बोकारो में मतदान का प्रतिशत सबसे कम 50.64 रहा. 2014 के मुकाबले इन 15 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के कुल प्रतिशत में कमी आई है. 2014 में इन 15 विधानसभा सीटों पर कुल 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. ऐसे में मतदान का आंकड़ा इस बार 2.12 प्रतिशत गिर गया है. उन्होंने बताया कि शहरी इलाकों में धनबाद में 6.50 प्रतिशत कम मतदान रिकॉर्ड किया गया है, वहीं झरिया में 5.5 प्रतिशत जबकि बोकारो में 3 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म पर सोने वाले बुजुर्ग ने डाला वोट, लोकतंत्र में अनोखी आस्था देख पुलिस के जवानों ने कराया मतदान