झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

28 नवंबर को ईडी दफ्तर में विशाल चौधरी को होना होगा हाजिर, रसूखदार लोगों का है राजदार

ईडी ने विशाल चौधरी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. उसे 28 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना है(Vishal Chowdhary will have to present in ED office ). विशाल देश से बाहर जाने की फिराक में था, लेकिन वक्त रहते ही ईडी ने उसे रोक लिया.

Vishal Chowdhary will have to present in ED office
Vishal Chowdhary will have to present in ED office

By

Published : Nov 25, 2022, 10:14 AM IST

रांचीः झारखंड की सत्ता से जुड़े कई रसूखदार लोगों के राजदार विशाल चौधरी को 28 नवंबर को ईडी दफ्तर में हाजिर होना होगा(Vishal Chowdhary will have to present in ED office). ईडी ने समन जारी कर 28 नवंबर को विशाल चौधरी को पूछताछ के लिए एक बार फिर से ईडी दफ्तर बुलाया है. विशाल चौधरी के यहां ईडी ने 24 मई को छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान विशाल चौधरी के घर व आवास से कई कागजात ईडी ने जब्त किए थे. वहीं उसके मोबाइल फोन को भी ईडी ने जब्त किया था.

ये भी पढ़ेंःED INQUIRY: आईएएस अधिकारियों के करीबी विशाल चौधरी से पूछताछ, दी अहम जानकारियां

दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गयाःमिली जानकारी के अनुसार विशाल चौधरी गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से थाईलैंड जाने के लिए निकला था लेकिन ईडी ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. सेंट्रल एजेंसियों के द्वारा विशाल चौधरी के थाईलैंड जाने की सूचना ईडी को मिली थी. जिसके बाद ईडी की एक टीम ने उसे थाईलैंड जाने से रोका साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर ही 28 नवंबर को रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में हाजिर होने का समन भी दिया.

बिना सूचना शहर छोड़ने की भी इजाजत नहींःहालांकि जानकारी यह भी है कि विशाल चौधरी गुपचुप तरीके से पत्नी के साथ विदेश भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है. इसलिए वह विदेश भागने में कामयाब नहीं हो पा रहा. 28 नवंबर को ईडी कार्यालय में हाजिर होने की नोटिस देने के बाद ईडी अधिकारियों ने विशाल चौधरी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह बिना सूचना के शहर भी ना छोड़े.

सरयू राय ने किया ट्वीटःविशाल चौधरी को लेकर सरयू राय ने एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट के अनुसार एक और घोटालेबाज ईडी के चुंगल में आया जो रघुवर दास सरकार के स्किल घोटाला और शराब घोटाला में प्रेम प्रकाश का साथी हुआ करता था. सरकार बदलते ही वह हेमंत सोरेन को पथभ्रष्ट करने वाला दलाल कुनबा का शातिर किरदार बन गया था. सरयू राय के अनुसार जल्दी विशाल चौधरी ईडी के शिकंजे में फंस सकता है. अगर विशाल चौधरी की गिरफ्तारी होती है तो जांच की आंच वर्तमान से लेकर पूर्व सीएमओ तक जाएगी.

सरयू राय का ट्वीट
शीर्ष आला अधिकारियों का करीबी है विशालः झारखंड के कुछ शीर्ष आईएएस अधिकारियों के करीबी माने जाने वाले विशाल चौधरी से ईडी ने दो माह पूर्व पूछताछ की थी. सरकारी ठेकों व कामकाज में हस्तक्षेप विशाल चौधरी के बारे में ईडी को जानकारी मिली थी कि आईएएस अधिकारियों के करीबी होने की वजह से सरकारी ठेकों और कामकाज में भी उसका हस्तक्षेप होता था. विशाल के यहां भी कई आईएएस अधिकारियों का आना जाना था. बताया जाता है कि सरकारी फाइलें भी विशाल के यहां से निपटायी जाती थी. इसी सूचना पर ईडी ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे.खुद भी कई विभागों में ठेका व काम लियाः विशाल चौधरी ने आईएएस अधिकारियों के साथ संबंधों का इस्तेमाल करते हुए, स्वास्थ्य, स्किल डेवलपमेंट से जुडे़ काम किए. कोविड के दौरान उसने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना किट की सप्लाई की, जिससे उसने खूब कमाई की. साल 2012 में विशाल ने विनायका फंडामेंटल रिसर्च एंड एडुकेशन सोसयटी की स्थाना की, इसके बाद वह स्किल डेवलपमेंट मिशन का पार्टनर बन बैठा. जिसमें उसने विभाग से प्रत्येक साल 3000 युवाओं के स्किल डेवलमेंट का एमओयू किया. इससे पहले 25 मई 2009 को विशाल ने एक कंपनी फ्रंटलाइन प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी. इस कंपनी में उसकी पत्नी श्वेता सिंह चौधरी और भाई त्रिवेणी चौधरी निदेशक हैं। इसके अलावे भी उसने कई कंपनियां अपने परिजनों के नाम पर खोली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details