झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः साप्ताहिक सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़, गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां - रांची में साप्ताहिक बाजार

रांची के बेड़ो में लगने वाले सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है.

violation of corona guideline in vegetable market in ranchi
साप्ताहिक सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़

By

Published : May 10, 2021, 3:11 PM IST

Updated : May 10, 2021, 4:02 PM IST

रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड़ मुख्यालय स्थित झारखंड के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार में स्थानीय प्रशासन की अपील के बावजूद लोग कोरोना को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं. लोग बाजार में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है. ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है और कोरोना के मामले बढ़ सकते है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची: बाजार में दुकान का शटर गिराकर की जा रही थी कपड़ों की बिक्री, खुलासे पर दुकान सील

कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी
प्रखंड मुख्यालय के चारों ओर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना पॉजिटिव लोगों की लगातार संख्या बढ़ रही है. अब तक 212 लोग संक्रमित पाए गए है. स्थानीय प्रशासन लाउड स्पीकर के माध्यम से हर दिन चेतावनी दे रहा है, लेकिन लोगों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. कई लोग ना मास्क पहने है और ना ही शारीरिक दूरी का ही पालन कर रहे है. ये लापरवाही लोगों के जीवन पर भारी पड़ सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. वहीं प्रखंड मुख्यालय के बाजार के मुख्य प्रवेश रास्ते पर प्रशासन ने बेरियर लगा दिया है. लेकिन लोग चारों तरफ से प्रवेश कर रहे है. वहीं बाजार में सब्जी, मनिहारी, श्रृंगार, कपड़ा से लेकर सभी तरह की दुकान लगी है. जहां खरीदारों की उमड़ी अनियंत्रित भीड़ ने शारीरिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ा रखी है. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि जनता के दिमाग से कोरोना का भय बिल्कुल समाप्त हो गया है. लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन किए बिना ही खरीदारी कर रहे हैं.

Last Updated : May 10, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details