रांचीः राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातु में बुधवार की शाम हुए जमीन कारोबारी के हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा किए गए सड़क जाम को पुलिस प्रशासन ने समझा-बुझाकर क्लियर करवा दिया है. इससे पहले गुरुवार की सुबह हत्या की वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गली मोहल्ले के सभी सड़कों को बंद कर आवागमन बाधित कर दिया था.
ये भी पढ़ेंःरांची में गोलीबारी: अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, रिम्स में हुई मौत
जल्द गिरफ्तार होंगे जमीन कारोबारी धवन के हत्यारे, रांची के बरियातू से जाम हटाया गया
रांची के एदलहातु में जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या से लोग गुस्से में हैं. लोगों ने एदलहातु जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया था. पुलिस के समझाने के बाद जमीन बरियातू में किए गए सड़क जाम को लोगों ने हटा लिया है. हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं(Villagers demand arrest of killers of land trader).
बरियातू थानेदार के समझाने पर शांत हुए लोगः गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु रहने वाले जमीन कारोबारी धवन राम की एदलहातु चौक पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में ही गुरुवार की सुबह लोग सड़कों पर उतर आए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया(Villagers demand arrest of killers of land trader). सड़क जाम होने की वजह से सुबह के समय कार्यालय आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों को पुलिस वालों ने पहले काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने थोड़ी देर बाद ही मौके पर बरियातू थानेदार ज्ञानरंजन पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों का भरोसा दिलाया कि धवन राम हत्याकांड में पुलिस को जरूरी लीड मिल चुकी है जल्दी हत्याकांड में शामिल सभी अपराधी धर दबोचे जाएंगे.
थाना प्रभारी के समझाने के बाद कई लोग मानने को तैयार नहीं थे, कुछ लोग करम टोली चौक जाकर सड़क जाम करने की बात कहने लगे ऐसे लोगों को थाना प्रभारी ने यह कह कर समझाया कि प्रशासन फिलहाल अपनी पूरी ताकत हत्यारों को गिरफ्तार करने में लगा रही है, ऐसे समय में अगर आम लोग साथ नहीं देंगे तो पुलिस का समय बर्बाद होगा और हत्यारों को भागने का मौका मिल जाएगा. थानेदार के समझाने के बाद आखिरकार स्थानीय लोग मान गए और उन्होंने जाम को खत्म कर दिया.
कई हिरासत में, पूछताछ जारीःवहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम धवन राम के हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान भी हुई है. हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है सभी से पूछताछ जारी है. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि जमीन विवाद में ही धवन राम की हत्या की गई है इसमें लोकल गैंग्स का हाथ सामने आ रहा है.