झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने राहे-बुंडू रोड को किया जाम, वन विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप - khunti elephant attack

Wild elephants terror in Ranchi. जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने राहे-बुंडू सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस के काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. लोग वन विभाग से हाथियों से बचाव की मांग कर रहे हैं.

Wild elephants terror in Ranchi
Wild elephants terror in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 8:29 PM IST

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया रोड जाम

रांची: रांची जिला अंतर्गत खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र के पंच परगना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुंडू थाना क्षेत्र के रेलाडीह खुदीमधुकम गांव में मंगलवार की रात जंगली हाथियों ने तिलका महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को राहे बुंडू रोड को घंटों जाम कर दिया. जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया. सूचना मिलने पर राहे अंचलाधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण हाथी निरोधक और हाथी मुक्त क्षेत्र की मांग पर अड़े रहे.

सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के लिए बुंडू पुलिस भी मौके पर पहुंची. बुंडू अंचलाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग कोई स्थाई समाधान नहीं निकालता है तो ग्रामीण अपने स्तर पर ही समाधान निकालेंगे.

नुकसान पहुंचा रहे हाथी:ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन रात होते ही जंगल की ओर से जंगली हाथियों का झुंड गांव की ओर आ जाता है. हाथी खेतों में लगे फसलों को नष्ट कर देते हैं और घर को भी नुकसान पहुंचाते हैं. कई दिनों से गांव के लोग जंगली हाथियों के दहशत में हैं. ग्रामीणों का दावा है कि वन विभाग को सूचना दी जाती है लेकिन विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर चला जाता है. ग्रामीणों को हाथी को भगाने के लिए न तो पटाखे दिये गये और न ही कोई उपकरण. 50 हाथियों का झुंड पिछले एक सप्ताह से उत्पात मचा रहा है और वन विभाग कोई मदद नहीं कर रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें हाथियों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए ताकि उनकी फसलें बर्बाद न हों और वे बेघर होने से बच जाएं.

वन विभाग कर रहा बचाव की कोशिश:इधर, वन विभाग के बुंडू वनपाल अविनाश लुगुन ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का बड़ा झुंड मौजूद है. बंगाल और खूंटी वन प्रमंडल की टीम हाथियों के झुंड पर नजर रख रही है, लेकिन इलाके में कुछ काम होने के कारण बंगाल वन विभाग से कोई मदद नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि वन विभाग हाथियों से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है. राहे के अंचलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि वन विभाग से समन्वय स्थापित कर हाथियों को भगाने के लिए उपकरण और अन्य उपाय को लेकर बातचीत की जा रही है. जल्द ही समाधान निकाला जाएगा और प्रभावित किसानों को लाभ दिलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग के बड़कागांव में हाथियों का उत्पात, कई घर तोड़े, फसल को किया बर्बाद

यह भी पढ़ें:खदेड़ने पहुंचे ग्रामीणों पर हाथियों का फूटा गुस्सा, एक मजदूर की कुचलकर ले ली जान

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details