झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रोहिंग्या बांग्लादेशी की पिटाई, चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पीटा - रोहिंग्या बांग्लादेशी की पिटाई

रांची में पिटाई का मामला सामने आया है. रातू थाना क्षेत्र के टोंगरीटोला गांव में घर में चोरी के आरोप में दो रोहिंग्या बांग्लादेशी की पिटाई (Villagers beat up Rohingya Bangladeshi) हुई है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया है.

villagers-beat-up-rohingya-bangladeshi-thieves-in-ranchi
रांची में पिटाई

By

Published : Jun 7, 2022, 10:52 PM IST

बेड़ो,रांचीः राजधानी से सटे रातू थाना इलाके में रोहिंग्या बांग्लादेशी की पिटाई (Villagers beat up Rohingya Bangladeshi) का मामला सामने आया है. घर में चोरी के आरोप में दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा (Villagers beat thieves). उसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दोनों का गंभीर स्थिति में रिम्स में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- लोगों ने चोर को रंगे हाथ दबोचा, पहले बांधकर की पिटाई फिर पुलिस को सौंपा


रांची से सटे रातू थाना क्षेत्र के टोंगरीटोला गांव में लाली देवी के घर में चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ते हुए फेटा गांव के समीप से पकड़ा. दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद उसे रातू पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. सारजत शेख व समात शेख मुर्शिदाबाद निवासी रोहिंग्या बांग्लादेशी हैं.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लाली देवी के घर से बाहर निकल रहे दो चोर को एक पड़ोस की एक युवती ने देखा. उसने हल्ला किया तो चोरों ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश और सफल ना होने पर दोनों भागने लगे. हल्ला होने पर ग्रामीण एकजुट होकर हरवे हथियार के साथ में दोनों को पकड़ने के लिए उसका पीछा करने लगे. ग्रामीणों ने उन दोनों को फेटा गांव के पास पकड़ा. इसके बाद दोनों को ग्रामीणों ने रोहिंग्या बांग्लादेशी की पिटाई कर दी.

चोरों के पास से बरामद पेंचकस

इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए ले गए. लाली देवी ने घर का निरीक्षण किया तो देखा कि बक्से में रखा नकद डेढ़ लाख सहित करीब 50 हजार के जेवरात गायब हैं. ग्रामीणों ने पकड़ाए चोरों से बरामद पेचकस, छेनी को पुलिस को सौंपा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details