रांची:फर्स्ट फेज के चुनाव समाप्ति के बाद कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में शनिवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने मीडिया को संबोधित किया. आलोक दुबे ने कहा इस बार पलामू प्रमंडल में क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे आलोक दुबे ने जनता को धन्यवाद देते हुए दावा किया है कि पलामू इलाके से बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया है. आलोक दुबे ने दावा किया है कि 13 विधानसभा सीट में से 9 सीट महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जाएगी. इसके साथ ही अगले फेज के वोटिंग में भी महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता समर्थन देगी.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में दांव पर बीजेपी के मंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तक की साख
वहीं, पूर्व मंत्री और डालटनगंज के महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पिस्टल निकालने के मामले पर कांग्रेस ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए ही उन्हें हथियार दिया गया है. ऐसे में जिस तरह से उन पर हमले हुए है. वैसे में उन्होंने हथियार निकाला और उसके बाद हथियार को सरेंडर भी कर दिया है. इसको लेकर जांच होनी चाहिए कि किन परिस्थितियों में उन्हें मजबूरन हथियार निकालना पड़ा और जरूरत पड़ने पर कांग्रेस निर्वाचन आयोग से भी जांच की मांग करेगी.
ये भी देखें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान करेंगे जनसभा को संबोधित, पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मांगेंगे वोट
वहीं, आलोक दुबे ने कहा कि फर्स्ट फेज के चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार बेहतर संदेश दिए हैं. इसका बेहतर परिणाम भी सामने आया है और अगले फेज के लिए भी कांग्रेस के कई बड़े चेहरे प्रचार के लिए झारखंड आएंगे. इसकी शुरुआत 2 दिसंबर से राहुल गांधी के दौरे के साथ होगी. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी जैसे कई दिग्गज नेताओं के झारखंड दौरे पर आने के भी संकेत मिल रहे है.