रांची: रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सीमा महापात्रा के घर से रेस्क्यू की गई सुनीता खाखा का रिम्स में इलाज चल रहा है(Sunita Khakha is undergoing treatment at RIMS). उसकी हालत में पहले से सुधार हुआ है. आदिवासी लड़की सुनीता खाखा(Tribal girl Sunita Khakha) के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी सीमा महापात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने आदिवासी लड़की(Tribal girl Sunita Khakha) के साथ दुर्व्यवहार किया है उसके लिए कड़ी सजा की मांग अब पीड़िता खुद कर रही है. रिम्स में भर्ती पीड़िता सुनीता खाखा से हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने बात की.
सीमा पात्रा को मिले कड़ी सजा, पीड़िता सुनीता की गुहार - रांची न्यूज
रिटायर्ड आईएएस की पत्नी के जुल्म की शिकार हुई सुनीता खाखा(Tribal girl Sunita Khakha ) का रिम्स में इलाज चल रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने आरोपी सीमा पात्रा को कड़ी सजा देने की मांग की है.
सीमा महापात्रा
ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी के साथ की थी हैवानियत
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि गर्म लोहे और तवा से उन्हें दागा जाता था. वह दिव्यांग लड़की थी यदि कभी भी भूल से फर्श पर पेशाब करती थी तो उसे जबरन साफ कराया भी जाता था. बता दें कि सुनीता का रिम्स में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत पहले से बेहतर है. उसकी सुरक्षा में दो सिपाही भी तैनात किए गए हैं.