रांचीः झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के तत्वावधान में 26 दिसंबर को बिहार क्लब में होने वाले 'वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन' की तैयारी को लेकर बैठक की गई. इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से आए करीब चार सौ कार्यकर्ता और अतिथि शामिल होंगे. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सम्मानित अतिथि के रूप में रांची के सांसद संजय सेठ होंगे. हटिया के विधायक नवीन जायसवाल और पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी विशिष्ट अतिथि होंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू करेंगे.
26 दिसंबर को होगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे शामिल - रांची समाचार
रांची में 'वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन' की तैयारी को लेकर झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने एक बैठक की. यह सम्मेलन 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. जिसमें पूरे प्रदेश से आए करीब चार सौ कार्यकर्ता और अतिथि शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन का चरित्र हनन कर रही बीजेपी, डरा धमका कर युवती का उछाल रही इज्जत: जेएमएम
वैश्य मोर्चा की एक विशेष बैठक
कार्यक्रम की शुरुआत 12 बजे वैश्य समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जाएगा. यह निर्णय रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की एक विशेष बैठक में लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू और संचालन प्रधान महासचिव बीरेंद्र कुमार ने किया. बैठक में प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों और व्यवसायियों के 10 लाख तक का ऋण माफ और वैश्य समाज के ऊपर हो रहे अत्याचारों के लिए आवाज बुलंद किया जाएगा, आगे की रणनीति और कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी. बैठक में सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई.