झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई वेकेंसी, 20 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन - खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन

झारखंड सरकार खिलाड़ियों के लिए लगातार नियुक्ति निकाल रही है. खेलकूद विभाग और युवा कार्य निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए फिर से विज्ञापन निकाला गया है. खिलाड़ी 20 नवंबर 2020 तक प्रपत्र में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

Vacancy invitation for direct appointment of players in Jharkhand
खिलाड़ियों के लिए वेकेंसी

By

Published : Oct 30, 2020, 9:34 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के खेलकूद विभाग और युवा कार्य निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. अहर्ता पूरा करने वाले खिलाड़ी 20 नवंबर 2020 तक प्रपत्र में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इससे पहले भी 18 अक्टूबर 2019 को एक विज्ञापन निकाला गया था. 11 नवंबर तक उस विज्ञापन के जरिए खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए थे.

खिलाड़ियों के लिए वेकेंसी
विभागीय वेबसाइट पर तमाम जानकारीखिलाड़ियों को खेल विभाग के वेबसाइट sports.jharkhand.gov.in पर दिए गए दिशा निर्देश के तहत आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी संलग्न करना है. वेबसाइट पर खिलाड़ियों के लिए सभी जानकारियां दी गई है. उसी के तहत आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या फिर स्पीड पोस्ट से भेजने को लेकर निर्देशित किया गया है. कुरियर के माध्यम से आवेदन जमा नहीं किए जाएंगे और ना ही फिजिकली आवेदन जमा करने के लिए कार्यालय आना होगा. 20 नवंबर 2020 तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि रखी गई है.


इसे भी पढे़ं:- रांची: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सुखदेव भगत को बीजेपी ने किया निष्कासित

दोबारा मांगे गए आवेदन
खेल विभाग ने 18 अक्टूबर 2019 को भी एक विज्ञापन निकाला था, जिसमें आवेदन के लिए 11 नवंबर तक अंतिम तिथि तय की गई थी. साल 2019 के विज्ञापन के जरिए भी कई खिलाड़ियों ने आवेदन दिया था, जिसमें 34 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड भी किया गया था, उस दौरान चुनावी मौसम होने के कारण अहर्ता धारी ऐसे कई खिलाड़ी आवेदन से वंचित रह गए थे. इसके बाद पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर विचार किया. फिर दोबारा सीधी नियुक्ति के लिए वैसे खिलाड़ियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया, जो खिलाड़ी आवेदन नहीं कर पाए थे. उन खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details