झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 13 केंद्रों पर हुई यूपीएससी परीक्षा, कोविड गाइडलाइन का हुआ पालन - रांची के 13 केंद्रों पर हुई आयोजित यूपीएससी परीक्षा

रविवार को रांची के 13 परीक्षा केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा-2 का आयोजन किया गया. इन परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे और इस परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया गया.

upsc exam held at 13 centers in ranchi
13 केंद्रों पर हुई आयोजित यूपीएससी परीक्षा

By

Published : Feb 7, 2021, 7:10 PM IST

रांचीःसंघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की ओर से रविवार को सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा-2 का आयोजन किया गया. राजधानी के 13 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. इस दौरान केंद्र की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया.

इसे भी पढ़ें-रविवार को तीन पालियों में होगी यूपीएससी की परीक्षा, राजधानी में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र


परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले ही बुलाया गया था. सुबह 7 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर जुटने शुरू हो गए थे. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चली. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से 2 तक आयोजित की गई. वहीं तीसरी पाली की परीक्षा शाम 3 से 5 तक आयोजित हुई. इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी. पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई थी. परीक्षा केंद्रों के बाहर रविवार को सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक निषेधाज्ञा भी जारी किया गया था.

कोविड-19 के दौर में कई प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार आयोजित हो रही है. इसी कड़ी में यूपीएससी की ओर से यह परीक्षा राजधानी के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई है. परीक्षार्थियों ने कहा कि कुछ प्रश्न काफी कठिन तो कई प्रश्न सरल भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details