रांचीःराजधानी के 60 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को यूपीएससी की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित की जा रही है. कोविड-19 इनका पालन करते हुए परीक्षा संचालित की जा रही है. दो पाली में होने वाली प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद परीक्षा भवन से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न कुल मिलाकर आसान थे पर पहली बार स्पोर्ट्स पर आधारित करेंट अफेयर्स के पांच छह सवाल पूछे गए थे. वहीं आज नर्सिंग कौशल कालेजों में नामांकन के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें-UPSC Result: धनबाद के 6 अभ्यर्थियों को सफलता मिली, झरिया के यश बने झारखंड टॉपर
कोविड-19 के आदेशों का पालन
झारखंड में लागू कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के तहत रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसको लेकर प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है और परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति मिल रही है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है. वहीं पहली पाली के प्रश्नों ने भी अभ्यर्थियों को सुकून का अहसास कराया है.
पहले पेपर के बाद उत्साहित दिखे अभ्यर्थी
UPSC सिविल सर्विस पीटी के पहले पेपर की परीक्षा देने के बाद केंद्रीय विद्यालय हिनू परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभिषेक प्रसाद और रूबी जैसे कई परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर बहुत कठिन नहीं था और पेपर अच्छा गया है. परीक्षार्थियों ने कहा कि करेंट अफेयर्स में पहली बार स्पोर्ट्स से जुड़े सवाल अधिक संख्या में पूछे गए थे.