रांचीः राजधानी रांची में बढ़ते संक्रमण के बीच अब लोगों के दाह संस्कार में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से जिन लोगों की मौत हो रही है उनके दाह संस्कार को लेकर भी आम लोग दहशत में हैं.
यह भी पढ़ेंः
कई जगह मृतकों के दाह संस्कार को लेकर भी विरोध किया जा रहा है. बुधवार को एक ऐसा ही मामला रांची के बरियातू इलाके से सामने आया.
क्या है मामला
बरियातू थाना क्षेत्र के भरम टोली में बुधवार को कोरोना संक्रमित का शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने शव दफनाने का विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए. लोगों का कहना था कि बाहरी लोगों का इस कब्रिस्तान में शव दफनाने नहीं दिया जाएगा.
करीब आधे घंटे तक स्थानीय लोग कब्रिस्तान में ही जमे रहे .सूचना मिलने के बाद बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
उन्होंने कहा कि अब यहां पर बाहरी लोगों का शव को दफनाने नहीं दिया जाएगा .इसके बाद स्थानीय लोग माने और शव दफनाने दिया. जानकारी के अनुसार रिम्स में एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गई थी उसी मरीज का शव दफनाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी.