रांचीः आरयू में छात्र संघ चुनाव में मतगणना के दौरान पीजी विभाग में झारखंड विकास छात्र मोर्चा (जेवीसीएम) ने जमकर हंगामा किया. जेवीसीएम का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन काउंटिंग में धांधली कर रहा है. उन्होंने कहा कि खास छात्र संघ को जिताने के लिए डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा गड़बड़ी करवा रहे हैं. इसके विरोध में जेवीसीएम के प्रत्याशियों और समर्थकों ने आर्यभट्ट सभागार के बाहर जमकर हंगामा किया.
रिकाउंटिंग की मांग को लेकर जेवीसीएम का हंगामा, यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
रांची यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के बाद मतगणना को लेकर झारखंड विकास छात्र मोर्चा (जेवीसीएम) ने जमकर हंगामा किया. जेवीसीएम ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है. सभी छात्र आरयू प्रशासन से रिकांउटिंग की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सरेंडर करने के बाद नक्सली कमांडर का खुलासा, कहा- संगठन में होता है महिलाओं का शोषण
हंगामें के दौरान झारखंड विकास छात्र मोर्चा के समर्थकों और प्रत्याशी अतुल कुमार भगत ने डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा के साथ-साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. झारखंड विकास छात्र मोर्चा के समर्थक और प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग को लेकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. वहीं, रमेश कुमार पांडे को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि प्रशासन ने उन्हें समझाया, लेकिन छात्र संगठन से जुड़े विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं हैं. इस दौरान छात्रों ने सरकार विरोधी और भाजपा के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए.