झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तो क्या मांझी के बाद कुशवाहा भी छोड़ेंगे महागठबंधन, समझिए संकेत - एनडीए

आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. सभी दल अपने हिसाब से सीटों की मांग कर रहे हैं. वहीं गठबंधन की बड़ी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

upendra kushwaha on seat sharing in mahagathbandhan
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Aug 27, 2020, 7:42 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गठबंधन दलो में सीट के बंटवारे को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से किनारा कर लिया है. इसके बाद अब उपेंद्र कुशवाहा की भी सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीट बंटवारे में देरी हो रही है.

देखें पूरी खबर

'जल्द हो सीट का बंटवारा'
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से कई मुद्दे पर बात की है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे में देरी से जनता के बीच स्पष्ट संदेश नहीं जा रहा है. इसके लिए जरूरी है कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच जल्द से जल्द सीट का बंटवारा हो जाए.

'मांझी के साथ छोड़ने से हुआ नुकसान'
उपेंद्र कुशवाहा ने जीतन राम मांझी के महागठबंधन का साथ छोड़ने को ठीक नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन को नुकसान हुआ है और अब गठबंधन के घटक दलों को ज्यादा मेहनत करनी होगी. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि हम पहले से ही यह सोच रखते थे कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट कर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाए.

एनडीए को पटखनी देने की कोशिश
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि हमारा मकसद एनडीए को मात देना है. इसके लिए सभी छोटे दलों को एक साथ कर विधानसभा चुनाव में मैदान में उतराना होगा ताकि एनडीए को पटखनी दी जा सके. बता दें कि एनडीए के घटक दलों में भी सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठक की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details