झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 99,686 संक्रमित, 866 लोगों की मौत - झारखंड कोरोना अपडेट

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में 6,68,154 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 70,78,123 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 78 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 70 लाख से अधिक हो गई है.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 99,686 संक्रमित, 866 लोगों की मौत
updates-of-corona-patients-in-jharkhand

By

Published : Oct 26, 2020, 6:59 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 99,686 पहुंच गया है. इनमें कुल 92,976 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 866 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 258 मरीज मिले.

31,09,483लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 31,09,483 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 93.26% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.86% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5182 4760 45
चतरा 1297 1222 10
देवघर 2980 2,836 18
धनबाद 6127 5606 80
दुमका 1226 1096 9
पूर्वी सिंहभूम 16,011 14371 329
गढ़वा 24335 2352 10
गिरिडीह 3273 3191 13
गोड्डा 1894 1839 9
गुमला 2004 1864 2
हजारीबाग 3982 3835 26
जामताड़ा 1022 900 2
खूंटी 1910 1752 5
कोडरमा 3247 3192 27
लातेहार 1689 1651 5
लोहरदगा 1536 1474 8
पाकुड़ 840 799 2
पलामू 3007 2943 14
रामगढ़ 3917 3768 23
रांची 25032 23023 170
साहिबगंज 1499 1449 9
सरायकेला 3394 3140 10
सिमडेगा 1845 1740 4
पश्चिमी सिंहभूम 4337 4172 36
कुल 99686 92976 866
Note: राज्य में अभी कुल 5844 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details