झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 67,100 संक्रमित, 596 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,894 मामले और 1,132 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51,18,254 हो चुके हैं, जिनमें 40,25,080 ठीक हुए मामले हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 18, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 2:21 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 67,100 पहुंच गया है. इनमें कुल 52,807 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1026 मरीज मिले, वहीं, 17 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

15,87,459 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 15,87,459 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 78.69% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,210 2,981 20
चतरा 1075 777 6
देवघर 2005 1,723 14
धनबाद 4277 3364 51
दुमका 844 663 7
पूर्वी सिंहभूम 11,587 8395 260
गढ़वा 1,658 1477 7
गिरिडीह 2,846 2557 9
गोड्डा 1080 971 6
गुमला 1406 980 2
हजारीबाग 2816 2128 21
जामताड़ा 606 532 2
खूंटी 1205 890 3
कोडरमा 2,447 1673 17
लातेहार 1305 1116 1
लोहरदगा 865 686 6
पाकुड़ 602 539 2
पलामू 2147 2020 9
रामगढ़ 3,073 2087 15
रांची 14,463 11,437 97
साहिबगंज 1106 982 9
सरायकेला 2,291 1546 7
सिमडेगा 1468 1065 4
पश्चिमी सिंहभूम 2,718 2213 21
कुल 67,100 52,807 596
Note: राज्य में अभी कुल 13,697एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 18, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details