झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 66,074 संक्रमित, 579 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,894 मामले और 1,132 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51,18,254 हो चुके हैं, जिनमें 40,25,080 ठीक हुए मामले हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 17, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 11:24 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 66,079 पहुंच गया है. इनमें कुल 51,357 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 579 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 1618 मरीज मिले, वहीं, 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

15,38,529 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 15,38,529 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 77.72% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,177 2,960 20
चतरा 1066 777 5
देवघर 1,979 1,694 14
धनबाद 4232 3272 48
दुमका 831 662 6
पूर्वी सिंहभूम 11,407 9032 254
गढ़वा 1,637 1435 7
गिरिडीह 2,834 2539 9
गोड्डा 1074 955 6
गुमला 1365 935 2
हजारीबाग 2699 2095 21
जामताड़ा 592 527 1
खूंटी 1153 885 3
कोडरमा 2,420 1603 17
लातेहार 1299 1077 1
लोहरदगा 845 686 6
पाकुड़ 597 539 2
पलामू 2099 2020 8
रामगढ़ 3,048 1976 15
रांची 14,254 10,991 94
साहिबगंज 1099 982 9
सरायकेला 2,266 1442 7
सिमडेगा 1455 1057 4
पश्चिमी सिंहभूम 2,659 2115 20
कुल 66074 51,357 579
Note: राज्य में अभी कुल 14,138एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details