झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 13,671 संक्रमित, 128 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख पार कर चुका है. अब तक कुल 38,972 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,55,238 तक जा पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,86,500 है.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 12,882 संक्रमित, 118 की मौत
updates of corona patients in jharkhand on 3rd August

By

Published : Aug 3, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 11:29 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को 789 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 13,671 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,816 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,39,560 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,39,954 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 35.50% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 291 141 2
चतरा 379 167 1
देवघर 509 84 2
धनबाद 688 201 14
दुमका 133 49 0
पूर्वी सिंहभूम 2,367 636 43
गढ़वा 495 197 2
गिरिडीह 630 316 4
गोड्डा 164 23 2
गुमला 382 103 1
हजारीबाग 751 310 11
जामताड़ा 141 63 0
खूंटी 206 42 1
कोडरमा 657 304 5
लातेहार 315 107 0
लोहरदगा 269 141 2
पाकुड़ 256 79
पलामू 532 238 1
रामगढ़ 493 161 3
रांची 2,515 688 25
साहिबगंज 245 66 2
सरायकेला 305 131 4
सिमडेगा 550 394 1
पश्चिमी सिंहभूम 398 147 2
कुल 13,500 4,816 128
Note: राज्य में अभी कुल 8,727 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 4, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details