झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 733 नए मरीज, अब तक 255 लोगों की हुई मौत - 17 अगस्त का कोरोना अपडेट

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,02,743 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 51,797 तक जा पहुंचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 अगस्त की सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,77,780 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

UPDATES OF CORONA PATIENTS In JHARKHAND ON 17TH AUGUST
झारखंड कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 17, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:40 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को 733 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 24,067 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,348 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- कोविड के नाम पर मरीजों का शोषण करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस होगा रद्द, मंत्री बन्ना गुप्ता का अल्टीमेटम

4,73,973 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,73,973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 63.50% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 636 433 3
चतरा 477 356 1
देवघर 809 663 7
धनबाद 1,777 1,155 25
दुमका 263 142 0
पूर्वी सिंहभूम 3,890 1,955 101
गढ़वा 770 586 4
गिरिडीह 1,200 1023 6
गोड्डा 644 585 3
गुमला 537 348 2
हजारीबाग 1,084 722 15
जामताड़ा 201 142 0
खूंटी 440 220 2
कोडरमा 877 636 9
लातेहार 566 345 0
लोहरदगा 393 287 2
पाकुड़ 366 307 0
पलामू 1,141 726 4
रामगढ़ 792 513 8
रांची 4,633 2,499 41
साहिबगंज 426 227 6
सरायकेला 622 311 4
सिमडेगा 791 520 4
पश्चिमी सिंहभूम 732 547 8
कुल 24,067 15,348 255
Note: राज्य में अभी कुल 8,464 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 18, 2020, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details