रांचीः राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है. ऐसे में महागठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से खड़े प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय मानी जा रही है. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत के लिए आंकड़े कम हैं. ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर यूपीए का कुनबा जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर जुटा, जहां राज्यसभा चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की जीत की रणनीति तैयार की गई. साथ ही एक बार फिर यूपीए ने दावा किया कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.
धन-बल के खिलाड़ी ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे
महागठबंधन के कांग्रेस पार्टी की ओर से खड़े प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत के लिए जादुई आंकड़ा जुटाने का दावा यूपीए के घटक दल ने किया है. इसको लेकर राज्यसभा चुनाव के महज कुछ घंटों पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर यूपीए घटक दल के सभी लोग जुटे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए गठबंधन में किसी तरह का संशय नहीं है और राज्यसभा चुनाव इस बार रोचक होगा. उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने सरयू राय के मसले पर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के विरुद्ध चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि लोग बीजेपी के प्रति कितने आक्रोशित हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी देश बेचो अभियान में लगी हुई है. धन-बल के खिलाड़ी ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे, बहुत जल्द उन्हें जवाब मिलेगा.