झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इरफान अंसारी के आवास पर जुटा UPA का कुनबा, सीएम हेमंत बोले- रोचक होगा इस बार का चुनाव - झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपीए की बैठक

झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपीए का कुनबा जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर जुटा, जहां चुनाव में गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों के जीत की रणनीति तैयार की गई. साथ ही एक बार फिर यूपीए ने दावा किया कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

UPA meeting at irfan ansari house
यूपीए सदस्य

By

Published : Jun 18, 2020, 5:35 PM IST

रांचीः राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है. ऐसे में महागठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से खड़े प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय मानी जा रही है. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत के लिए आंकड़े कम हैं. ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर यूपीए का कुनबा जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर जुटा, जहां राज्यसभा चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की जीत की रणनीति तैयार की गई. साथ ही एक बार फिर यूपीए ने दावा किया कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

देखें पूरी खबर

धन-बल के खिलाड़ी ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे

महागठबंधन के कांग्रेस पार्टी की ओर से खड़े प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत के लिए जादुई आंकड़ा जुटाने का दावा यूपीए के घटक दल ने किया है. इसको लेकर राज्यसभा चुनाव के महज कुछ घंटों पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर यूपीए घटक दल के सभी लोग जुटे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए गठबंधन में किसी तरह का संशय नहीं है और राज्यसभा चुनाव इस बार रोचक होगा. उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने सरयू राय के मसले पर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के विरुद्ध चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि लोग बीजेपी के प्रति कितने आक्रोशित हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी देश बेचो अभियान में लगी हुई है. धन-बल के खिलाड़ी ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे, बहुत जल्द उन्हें जवाब मिलेगा.

और पढ़ें- महागठबंधन के पास पर्याप्त संख्या, बीजेपी विधायकों को यूनिवर्सिटी में रखने पर होगी कार्रवाई- हेमंत सोरेन

परिणाम अच्छे आएंगे

इस मौके पर कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पुनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में थोड़ा वक्त है और पार्टी का प्रयास है कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशी जीते. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री गंभीर हैं, इससे परिणाम भी अच्छे आएंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को यूपीए की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन के किए गए शिकायत को लेकर कहा कि पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि किस तरह उन्होंने विधायकों को कैद करके रखा है. वह गठबंधन के दोनों प्रत्याशी के जीत के लिए आश्वस्त दिखे. इसके साथ ही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सरयू राय के बीजेपी को समर्थन देने के मामले पर कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि वह अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही अपना वोट देंगे. इसके लिए उनसे आग्रह भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details