झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लालपुर सब्जी बाजार का क्या है हाल - लालपुर सब्जी बाजार समाचार

झारखंड में 3 जून से अनलॉक 01 शुरू हो गया है, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कोकर से लालपुर के बीच लगने वाले सब्जी बाजार का जायजा लिया. इस दौरान कई लोग एहतियात के साथ खरीददारी करते नजर आए, तो कुछ लोग बेखौफ बिना मास्क पहने बाजार में घूमते दिखे.

unlock-01-started-in-jharkhand
लालपुर सब्जी बाजार

By

Published : Jun 3, 2021, 3:51 PM IST

रांची:राजधानी सहित पूरे राज्य में गुरुवार से ईपास की पाबंदियां समाप्त कर दी गई है. राज्य सरकार की तरफ से जिले में घरों से बाहर निकलने के लिए ईपास की अनिवार्यता को खत्म कर दी गई है, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. राजधानी रांची में संक्रमण का आंकड़ा कम होता देख लोग अब घरों से बाहर निकलकर बाजार पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट
इसे भी पढे़ं:जानिए! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्यों नहीं ले पाए 'फाइनल सर्टिफिकेट ऑफ कोविड19 वैक्सीनेशन'



ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के मुख्य चौराहा कोकर से लालपुर के बीच लगने वाले सब्जी बाजार हॉट और मछली बाजार का जायजा लिया, जहां लोग एहतियात के साथ बाजार पहुंचे थे और खरीदारी कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आए, जिन्हें ईटीवी भारत की टीम ने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए उन्हें मास्क पहनने का सुझाव दिया.

सरकार के फैसले की तारीफ
बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की पाबंदियों में दी गई राहत सराहनीय कदम है, हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं. उन्होंने लोगों से सरकार के इस निर्णय का दुरुपयोग नहीं करने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील की. कोरोना काल से पहले कोकर और लालपुर के बीच में लगने वाले बाजार में लोग बेखौफ घूमते नजर आते थे, क्योंकि यहां पर लोगों की भीड़ काफी अधिक होती थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लोगों में कहीं ना कहीं डर देखा जा रहा है और इसीलिए लोग अभी भी सड़कों पर कम निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details