रांची:राजधानी के लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैचा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक बाइक सवार व्यक्ति की कुछ अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काटकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
अज्ञात लोगों ने की बाइक सवार की हत्या, इलाके में सनसनी - रांची के दोलैचा गांव में अज्ञात शव बरामद
रांची में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक बाइक सवार व्यक्ति की कुछ अज्ञात अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-अपार्टमेंट में मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में लिखा पत्नी के कारण कर रहा हूं खुदकुशी
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के बारे में छानबीन की जा रही है.