बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के दो युवकों की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों रिश्तेदार थे और एक हीं बाइक पर सवार होकर गोमिया की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गझंडी के पास कोयला लदे ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई (Road Accident In Vishnugarh). इससे एक की घटना स्थल पर तो दूसरे की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हीं मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम
विष्णुगढ़ पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ हीं ट्रक को जब्त कर लिया है. दोनों युवक बगोदर के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे. घटना के बाद दोनों गांव में शोक की लहर है. बताया जाता है कि बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के विष्णुगढ़- गोमियां रोड में गझंडी के पास मंगलवार को ट्रक तथा बाइक के बीच सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जिसमें एक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के लिए विष्णुगढ़ सीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान बगोदर थाना अंतर्गत अड़वारा पंचायत के लुकुइया गांव निवासी जागेश्वर महतो (26) और बगोदर के तिरला निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बाइक (जेएच11जेड 9374) से दोनों युवक विष्णुगढ़ होते हुए गोमियां की ओर जा रहे थे. इस दौरान गोमियां की ओर से कोयला लेकर आ रही ट्रक (जेएच02एएफ 3521) से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना का कारण घुमावदार मोड़ में वाहनों का तेज गति से परिचालन होना बताया जाता है.
जानकारी मिलते ही विष्णुगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक, दुर्घटनाग्रस्त बाइक तथा शव को कब्जे में ले लिया. इधर, सूचना पाकर मृतक के परिजन विष्णुगढ़ सीएचसी पहुंचे. शव देखकर परिजनों की करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह विष्णुगढ़ पहुंचे. उन्होंने घटना का जाएजा लेते हुए पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाई.