रांची: टाटा एनएच -33 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है. सोमवार को भी बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रांची: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक की मौत, एक की हुई शिनाख्त - बुंडू में सड़क हादसा
रांची में बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसा
इसे भी पढे़ं: देवघर: बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 20 यात्री घायल
जानकारी के लिए एक युवक पैदल जा रहे युवक और एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. एक शव की पहचान स्थानीय युवक के रूप में ही हुई है, जबकि दूसरे शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
Last Updated : Feb 23, 2021, 6:45 AM IST