रांचीःझारखंड की वर्तमान महागठबंधन सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं. महागठबंधन सरकार इसको लेकर जश्न मना रही है. इस बीच ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की चुनौतियों और उपलब्धियों की जानकारी साझा की. ईटीवी भारत से साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को हेमंत सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार जनता के द्वार पहुंची और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं. साथ ही सीएम सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे व्यवस्था की है अब सबको योजना का लाभ मिलेगा और बिचौलिये गरीब का हक भी नहीं मार पाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने साल 2022 से जनता के हित के लिए कई और नई योजनाएं शुरू करने का भी वादा किया.
इसी कड़ी में मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने 26 जनवरी से राशन कार्ड धारकों के लिए हर महीने 10 लीटर झारखंड में पेट्रोल सस्ता करने का निर्णय लिया. उन्होंने ऐलान किया कि राशन कार्ड धारकों को 25 रुपये प्रति लीटर अनुदान खाते में दिया जाएगा. यानी उनके लिए पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. यानी की उन्हें हर महीने 250 रुपये सरकारी सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें-CORBEVAX और COVOVAX के आपात उपयोग का रास्ता साफ, Molnupiravir को भी मंजूरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य का भूगोल ऐसा है कि अभी तक राज्य में योजनाएं तो बहुत बनीं पर वो जनता तक कम ही पहुंची. आम लोग अपने अधिकारों से वंचित रहे, खासतौर पर ग्रामीण जनता तक योजनाएं नहीं पहुंचती थी. मगर हमारी सरकार ने झारखंड स्थापना दिवस सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के जरिये गांव-गांव शिविर लगाए जा रहे हैं और जनता जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु जाति प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन समेत तमाम छोटी बड़ी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा रहा है. जिसके लिए पहले भोली-भाली जनता को भटकना पड़ता था. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि अब तक 25 लाख लोगों की छोटी-बड़ी समस्याएं दूर कराई गईं हैं जो उपलब्धि है.