रांचीःराजधानी रांची में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस हर दिन छापेमारी कर रही है. ताजा मामला रांची के कांटा टोली का है, यहां पुलिस ने ब्राउन शुगर बेच रहे दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों से एक दर्जन से अधिक ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की गई है.
यह भी पढ़ेंःरांची: घर में किया जाता था अवैध शराब का निर्माण, लग्जरी कार से होती थी तस्करी
क्या है पूरा मामला
खादगढ़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कांटा टोली स्थित पेट्रोल पंप के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर सादे लिबास में पुलिस की टीम पेट्रोल पंप के पास पहुंची और तस्करों के आने का इंतजार करने लगी. कुछ देर बाद एक बाइक से दो युवक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और सादे लिबास वाले पुलिस को देख भागने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया.
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी
गिरफ्तार तस्करों की तलाशी की गई, तो एक दर्जन से अधिक ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद किया गया. अब पुलिस दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि और तस्करों की सुराग मिल सकें. हालांकि, पुलिस की एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि कुछ और तस्करों की गिरफ्तारी की जा सकें.