रांची: झारखंड कैडर के दो वरीय आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. राज्य पुलिस के आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह सीआरपीएफ में जाएंगे, जबकि जगुआर डीआईजी कुलदीप द्विवेदी आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजा है. राज्य सरकार के ओर से दोनो अधिकारियों को मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. दोनों अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पांच सालों के लिए अर्धसैनिक बलों में होगी.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दो सीनियर IPS, साकेत सिंह CRPF और कुलदीप द्विवेदी जाएंगे ITBP - Jaguar DIG Kuldeep Dwivedi deputation to ITBP
झारखंड के दो वरीय तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजा है. राज्य पुलिस के आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह सीआरपीएफ में जाएंगे, जबकि जगुआर डीआईजी कुलदीप द्विवेदी आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे.
प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दो सीनियर आईपीएस अधिकारी
इसे भी पढे़ं:- सीएसपी संचालक से 3.40 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
वर्तमान में साकेत कुमार सिंह झारखंड पुलिस में आईजी अभियान के पद पर हैं, जबकि कुलदीप द्विवेदी एसटीएफ के डीआईजी हैं. दोनों रांची के सीनियर एसपी भी रह चुके हैं और तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार हैं.