झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश - क्राइम सिटी रांची

रांची में हथियार के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वीआईपी रोड माने जाने वाली कांके रोड इलाके में हथियार लहरा रहे थे.

two people with weapons arrested in ranchi
दो व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 9:12 AM IST

रांचीः राजधानी के सबसे वीआईपी रोड माने जाने वाली कांके रोड, जहां सीएम आवास है, साथ ही स्पीकर सहित कई बड़े अधिकारियों का आवास यहां स्थित हैं. इस इलाके में हथियार लहरा रहे दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में कांके निवासी दुर्गेश कुमार और दीप शेखर शामिल हैं. दोनों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है.

9 एमएम पिस्टल

इसे भी पढ़ें- रांची विश्वविद्यालय के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, कुलपति ने सौंपे नियुक्ति पत्र

पुलिस को सूचना मिली थी कि कांके रोड स्थित एक जूता के शोरूम के पास कुछ बदमाश हथियार लहरा रहे हैं. सूचना पर गोंदा थाना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया. पुलिस पकड़े गए अपराधियों से हथियार का पता लगा रही है, पूछताछ की जा रही है कि उनके पास हथियार कहां से आया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के कॉल करने के बाद तुरंत हरकत में आई और बदमाशों को हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा इस वजह से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details