झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन आवास पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, जांच के लिए कर्मियों का लिया स्वाब

two-employee-of-cm-hemant-soren-house-found-corona-positive
रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के आवास तक पहुंचा कोरोना वायरस

By

Published : Jul 31, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 7:48 PM IST

13:47 July 31

प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय से जुड़े दो कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मुख्यमंत्री के आवासीय परिसर में पहुंची और वहां से कर्मियों का स्वाब लिया गया.

रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिली है. हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा एक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जबकि दूसरा कर्मी वाहन चालक है.

प्रोजेक्ट बिल्डिंग में भी कर्मियों का लिया गया स्वाब

प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय से जुड़े दो कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. शुक्रवार की दोपहर जैसे ही है यह बात फैली स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बकायदा कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय परिसर में पहुंची. वहां से कर्मियों का स्वाब लिया गया. स्वैब लेने की पुष्टि बाकायदा रांची के सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने भी की है. इतना ही नहीं स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग के पिछले हिस्से में काम करने वाली आईटी से जुड़े कर्मियों का भी स्लैब कलेक्ट किया गया है.  

ये भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति से मिलेगा फायदा, गांवों तक पहुंचेगी गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षाः बीएयू, अपर निदेशक

मंत्री और विधायक भी हुए हैं संक्रमित

दरअसल प्रोजेक्ट बिल्डिंग में भी कर्मियों के संक्रमित होने की लगातार सूचनाएं आ रही है. कुछ दिन पहले प्रोजेक्ट बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर स्थित पथ निर्माण विभाग के दो कमरों को सील कर उस कॉरिडोर के हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. बता दें कि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी खुद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे. उसके बाद सीएम उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और सीएमओ के कर्मियों की भी कोविड-19 की जांच की गई थी.  

कोरोना वायरस से संक्रमित नेता

हालांकि उस दौरान सबकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो को बकायदा कोविड-19 वार्ड में भर्ती करा कर उनका इलाज किया गया. इसके अलावा राजधानी रांची के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और फिलहाल इलाजरत हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details