रांची: गोंदा पुलिस ने मोबाइल लूटपाट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी सुनसान सड़कों पर ऑटो चलाते हैं और यात्रियों को घर पहुंचाने के बहाने उनसे लूटपाट करते थे.
प्लानिंग के साथ करते थे लूटपाट
पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. एक अभियुक्त ऑटो चलाता था तो दूसरा पीछे बैठा रहता था, जिससे यात्रियों को यह लगे कि ऑटो में पहले से ही यात्री बैठा है. रात में अकेले यात्री को देखकर वह अपने ऑटो पर उसे बैठा लेता था, जिसके बाद सुनसान इलाका आने पर दोनो मिलकर उससे लूटपाट करते थे. आरोपियों ने होलीडे होम के पास रहने वाले सतीश जैन से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार आरोपियों में बिट्टू कुमार दुबे और विशाल गुप्ता शामिल है. दोनो आरोपी रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल और ऑटो भी बरामद कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ गोंदा थाने में होलीडे होम के पास रहने वाले सतीश कुमार जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
ऑटो से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, रात में यात्रियों को फंसाकर करते थे लूटपाट - रांची में लूट
रांची में पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक अभियुक्त ऑटो चलाता है तो दूसरा पीछे बैठा रहता था, जिससे यात्रियों को यह लगे कि ऑटो में पहले से ही यात्री बैठा है. रात में अकेले यात्री को देखकर वह अपनी ऑटो पर उसे बैठा लेता था, जिसके बाद सुनसान इलाका आने पर उससे लूटपाट करते थे.
इसे भी पढे़ं:-कोडरमा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कारोबारी
एक का मोबाइल लूटा
कांके रोड होलीडे होम निवासी सतीश जैन एक सितंबर को रातू रोड न्यू मार्केट से ऑटो से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान होलीडे होम के पास चालक ने ऑटो रोक दिया और सतीश के साथ मारपीट की. ऑटो में पीछे बैठा एक अन्य अपराधी ने सतीश से मोबाइल लूट लिया. इसके बाद उसे धक्का देकर ऑटो से नीचे गिरा दिया और उसके पैर पर ऑटो चढ़ाते हुए भाग निकला, जिसके बाद सतीश ने गोंदा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद गोंदा पुलिस मौके पर पहुंची और सतीश को सदर अस्पताल ले गई. सतीश के बयान पर गोंदा थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ऑटो के नंबर के आधार पर उसका लोकेशन निकाला गया, जिसके बाद टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया.