झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी में ट्विटर वार

सोशल मीडिया इन दिनों सियासत का अड्डा बन गया है. झारखंड में एक तरफ कोरोना चरम पर है तो दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप भी उफान पर है. ट्विटर पर सांसद निशिकांत दुबे और विधायक इरफान अंसारी, एक-दूसरे से उलझते नजर आए.

By

Published : Apr 19, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 9:47 PM IST

twitter-war-between-godda-mp-nishikant-dubey-and-jamtara-mla-irfan-ansari
सांसद निशिकांत दुबे और विधायक इरफान अंसारी

रांचीः इन दिनों ट्विटर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के बीच ट्विटर वार छिड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक दिन का बिल बनाया एक लाख, विधायक सीता सोरेन की ट्वीट पर सीएम ने लिया संज्ञान

दरअसल गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर लिखा कि 'गोड्डा, दुमका और देवघर जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम या मरीजों की सेवा के लिए जिला प्रशासन को जितने भी पैसे की आवश्यकता है उसकी व्यवस्था मैंने कर दी है, केंद्रीय कोयला मंत्रीजी ने ECLचेयरमैन को व्यवस्था की देखरेख करने की हिदायत दी.'

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

इसके साथ उन्होंने एक ट्वीट करते हुए बताया कि 'चेयरमैन ECL ने फोन पर मुझे सूचना दी कि देवघर और गोड्डा जिला प्रशासन जो भी बिल यानि 2 करोड़-5 करोड़ भेजेगा वह हम पैसे देंगे, माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशीजी का आभार'

सांसद निशिकांत दुबे ने दी जानकारी

विधायक इरफान ने कसा तंज

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने इसको लेकर सांसद निशिकांत दुबे पर तंज कसा. उन्होंने सांसद के ट्वीट के जवाब में लिखा की 'कोल इंडिया, या ECL पैसा देगा वाह, इस प्रोसेस में 2 साल लग जाएगा अगर हिम्मत, मोदीजी से pm care का पैसा दिला दे। ताकि हम सब को वेंटिलेटर, और जीवन रक्षक दवाई खरीद सके.'

विधायक इरफान अंसारी ने कसा तंज

इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत

सांसद निशिकांत ने दिया करारा जवाब

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसको लेकर विधायक इरफान अंसारी को करारा जवाब दिया. जवाब में उन्होंने चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'जानकारी का अभाव है विधायक जी, आपको पिछले मार्च यानि 2020 में मैंने एक करोड़ रुपये दिया आजतक एक वेंटिलेटर गोड्डा और देवघर जिला प्रशासन ने नहीं खरीदा? दूसरा पिछले एक वर्ष में कोल इंडिया संथालपरगना प्रशासन को लगभग 5 करोड़ दे चुका है, कोरोना के समय राजनीति बंद करिए'

सांसद निशिकांत दुबे ने ली चुटकी

ऐसा नहीं है कि पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे से ना टकराए हों. लेकिन कोरोना को लेकर प्रदेश के दो आला नेता एक बार फिर से उलझते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details