झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्विटर बना झारखंड पुलिस का हथियार, 7907 में 7385 मामलों का किया गया निष्पादन

झारखंड पुलिस सोशल मीडिया पर अब पूरी तह एक्टिव दिख रही है. इस माध्यम से आए मामलों की कार्रवाई भी कर रही है. कोरोना काल के बाद से झारखंड पुलिस को 7,907 मामलों में शिकायत मिली, जिसमें से पुलिस ने 7,385 मामलों में कार्रवाई की, जबकि 522 मामलों में कार्रवाई अभी लंबित है.

Twitter became weapon of Jharkhand Police
ट्विटर बना झारखंड पुलिस का हथियार

By

Published : Dec 30, 2020, 10:00 PM IST

रांची:कोरोना संक्रमण के बाद से झारखंड पुलिस सोशल मीडिया पर पूरी तह एक्टिव हो गई है. 13 अप्रैल के बाद झारखंड पुलिस को 7,907 मामलों में शिकायत मिली. पुलिस ने इसमें से 7,385 मामलों में कार्रवाई भी की. 522 मामलों में कार्रवाई अभी लंबित है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सोशल साइट पर हुई कार्रवाई को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, रांची पुलिस ट्विटर पर आयी शिकायतों के मामले में कार्रवाई करने में अव्वल रही है.

किन-किन मामलों में हुई शिकायत

ट्विटर पर सबसे ज्यादा 1201 शिकायत पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने को लेकर आई. ट्विटर पर स्थानीय पुलिस के बारे में शिकायत मिलने के बाद 1 हजार 144 मामलों में कार्रवाई हुई. 57 मामलों में जांच अभी भी चल रही है. पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार के भी 272 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 259 मामलों में कार्रवाई हुई. जबकि 13 मामलों में जांच लंबित है. पुलिस को मवेशी तस्करी के 28, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के 663, अवैध कोयला खनन के 46, अवैध बालू उत्खनन के 164, अवैध पत्थर उत्खनन के 64, अपहरण के 27, हत्या के 252 और जमीन विवाद के 385 मामलों में शिकायत मिली.

ये भी पढ़ें-देश में न्यू कोरोना स्ट्रेन के 20 संक्रमित, यूपी में एक बच्ची में मिला संक्रमण

शिकायतों का निपटारा
रांची पुलिस को ट्विटर पर 1068 शिकायतें आयी, पुलिस ने 1050 मामलों को निपटाया. गुमला पुलिस को 61 शिकायतें आईं, पुलिस ने 58 मामलों को निपटाया, लोहरदगा पुलिस ने 36 में से सभी 36, खूंटी पुलिस ने 17 में से सभी, सिमडेगा पुलिस ने 24 में से सभी शिकायतों का निष्पादन किया. इसी तरह कोविड-19 से जुड़े मामलों में व्हाटसएप पर 6,419 शिकायतें आयीं, जिसमें से पुलिस ने 6,419 मामले सुलझाए. रांची पुलिस को सर्वाधिक 1,316 शिकायतें मिली थीं. पुलिस ने इन सारी शिकायतों को सुलझाया. महिला हेल्पलाइन पर आयीं 533 शिकायतों में 530 का निपटारा पुलिस ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details