झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की कोशिश, बोरे में पैसे भरकर ले जाना चाहते थे चोर - बैंक ऑफ इंडिया

रांची के बेड़ो में बैंक ऑफ इंडिया को चोरो ने निशाना बनाया.चोरों ने बैंक के कई ताले को गैस कटर से काटा लेकिन चोरी करने में असफल रहे. चोरी नहीं हो पाने को पुलिस अपनी सफलता मान रही है.

Attempted theft in Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की कोशिश

By

Published : Jun 16, 2021, 9:34 AM IST

रांची, बेड़ो: झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों चोरों से काफी परेशान है. ताजा मामले में मंगलवार देर रात बेड़ो थाने से महज 200 मिटर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अज्ञात चोरों ने चोरी करने की कोशिश की. चोरों ने बैंक के कई ताले को गैस कटर से काट भी दिया, लेकिन वे चोरी करने में सफल नहीं हो पाए.

ये भी पढ़ें- रांची: 60 बोरा चावल लूटपाट में और 3 अपराधी गिरफ्तार, 4 पूर्व में ही दबोचे गए

घटना के बाद अहले सुबह घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. यहां बैंक ऑफ इंडिया के शटर के कटे हुए ताले मिले. मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस कड़े निर्देश है कि पूरी रात बेड़ो के चौक चौराहों में गश्त करें. घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि चोर चोरी में असफल होने के बाद एक कटर को बैंक के बाहर ही छोड़कर भाग गए. बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर सफेद रंग का बोरा चोरी करने के बाद रुपए ले जाने को लेकर लाया गया था.

रांची में लगातार हो रहे हैं आपराधिक वारदात

रांची में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले 12 जून को भी लापुंग थाना क्षेत्र के सरसा जंगल के पास एफसीआई लापुंग प्रखंड के लिए चावल ले जा रहे ट्रक को अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया. अपराधियों ने ट्रक के पास पिकअप वैन लगाकर 60 से 65 बोरी चावल लूट लिए थे. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि लुटेरों ने नकली पिस्टल का भय दिखाकर ट्रक चालक से चावल लूटा था. गिरफ्तार आरोपियों में विश्वनाथ भगत, भरत लोहरा उर्फ अर्जुन लोहरा और धरम उरांव शामिल हैं. तीनों लापुंग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने दो नकली पिस्टल के अलावा लूटा हुआ चावल भी बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details