रांची: राजधानी में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाओं में अचानक से बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को सुखदेवनगर इलाके में बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी अभी पकड़ा भी नहीं गया कि रविवार को भी जगन्नाथपुर इलाके में एक मासूम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई, हालांकि इस बार आरोपी पकड़ा गया और उसकी जम कर धुनाई हुई.
क्या है पूरा मामला
रांची के हटिया चांदनी चौक स्थित एक मोहल्ले में पांच वर्षीय बच्ची के साथ रविवार को छेड़खानी की घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और मोहल्लेवासी उग्र हो गए. उग्र भीड़ ने आरोपी पूर्व पार्षद के भाई जयराम कच्छप की जमकर धुनाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने उसे जगन्नाथपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर पीड़िता की मां के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में आरोपी जयराम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:-पलामू पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात अभिजीत यादव दस्ते के दो नक्सली गिरफ्तार
रांचीः पांच साल की मासूम से छेड़छाड़ की कोशिश, आरोपी की जमकर हुई धुनाई - रांची में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई
रांची के सुखदेवनगर इलाके में बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी अभी पकड़ा भी नहीं गया कि रविवार को भी जगन्नाथपुर इलाके में एक मासूम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मोहल्लेवासी और परिजनों ने मिलकर आरोपी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश
जयराम करता है गंदे काम
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी जयराम बच्ची को रोज टॉफी खिलाने के बहाने अपने साथ ले जाता था. रविवार की सुबह बच्ची ने अपनी मां को यह जानकारी दी कि जयराम अंकल गंदे हैं, मेरे साथ गलत काम करते हैं. जानकारी के बाद मां और मोहल्ले की अन्य महिलाओं ने जयराम को पकड़कर क्लब घर में ले गई, जहां उसकी जमकर पिटाई की.