झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की जल्द होगी स्थापना, आदिवासी समुदाय को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात

रांची में दो दिवसीय सेमिनार सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समुदाय के बच्चों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल्द ही ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. 4500 स्कूलों को नए रूप से सुसज्जित करने का काम भी शुरू हो गया है.

By

Published : Mar 20, 2021, 9:06 PM IST

set up of tribal university soon in jharkhand, announced cm soren
झारखंड में ट्राईबल यूनिवर्सिटी की स्थापना जल्द

रांची:आदिवासियों और दलितों की शिक्षा में चुनौतियों के विषय पर शनिवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्राइबल यूनिवर्सिटी की जल्द स्थापना किए जाने की बात कही. पुरुलिया रोड स्थित सोशल डेवलपमेंट सेंटर सभागार में इस कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां अनुसूचित जाति, जनजाति की होनहार छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें सरकार मदद कर रही है. सरकार 'फॉरेन एजुकेशन स्कॉलरशिप' योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करती है और बच्चों को विदेश भेजती है. राज्य में मैट्रिक पास करने वाले सभी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भी सहायता राशि दी जा रही है. आदिवासी समुदाय के बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में ट्राईबल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: 20-21 मार्च को दिखती है अनोखी खगोलीय घटना, मेगालिथ पत्थरों के बीच से निकलता दिखता है सूर्य

बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करने की कवायद

राज्य सरकार के कई शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए पहले से ही नर्सिंग-एएनएम जैसे पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सीएम ने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने अब लड़कों के लिए भी नर्सिंग और एएनएम के पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके. राज्य सरकार के एसटी-एससी युवाओं को रोजगार से जोड़ने निमित्त 50 हजार से लेकर 25 लाख रुपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है. पहली बार जेपीएससी नियमावली बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है.

बेहतर रूप से स्कूलों में नियुक्ति कार्य हो, इसके लिए स्कूल नियुक्ति नियमावली तैयार की गई है. राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया हो, इसके लिए 4500 स्कूलों को नए रूप से सुसज्जित करने का काम किया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी सुधार की काफी आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मॉब लिंचिंग: 3 हफ्ते में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या से सवालों में कानून व्यवस्था

एनीमिया और कुपोषण मुक्त झारखंड बनाना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं को एनीमिया और बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य योजना तैयार की जा रही है. राज्य में एनीमिया और कुपोषण चिंता का विषय है. एनीमिया और कुपोषण मुक्त झारखंड का निर्माण हो सके, इसके लिए इससे पीड़ित महिलाएं और बच्चों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. राज्य से एनीमिया और कुपोषण का धब्बा सरकार की प्राथमिकता है. सरकार ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को सप्ताह में 3 दिन भोजन में अंडा खिलाने का प्रावधान किया है.

मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस भौतिकवादी युग में शिक्षा अतिमहत्वपूर्ण है. सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए शिक्षा ही एक रास्ता है. मानसिक विकास का मुख्य आधार ही शिक्षा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि वे सभी का सहयोग लेकर आगे बढ़ेंगे. कार्यक्रम में बिशप थियोदोर मस्करेनस, बिशप विंसेन्ट बरवा, बिशप पॉल लाकड़ा, सिस्टर लिली टोपनो, बिशप विनय कंडुलना समेत कई शिक्षण संस्थानों के फादर-सिस्टर और शिक्षा जगत से जुड़े लोग इस कार्यशाला में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details