रांची: राजधानी रांची में सोमवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश लोगों के लिए तबाही बनकर आयी. एचईसी बिल्डिंग और बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर के पीछे तेज बारिश की वजह से बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. प्रोजेक्ट भवन जाने वाले रास्ते यह पेड़ गिरा है. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
रांची: तेज आंधी-बारिश में सड़क पर गिरा पेड़, टला हादसा - रांची में हुई बारिश में सड़क पर गिरा पेड़
रांची में सोमवार को हुई तेज आंधी-पानी में कई पेड़ धराशायी हो गए. एचईसी बिल्डिंग और बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर के पीछे तेज बारिश की वजह से बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. प्रोजेक्ट भवन जाने वाले रास्ते यह पेड़ गिरा है. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Trees fell on road in heavy storm and rain in ranchi
बता दें कि तेज हवा और बारिश की वजह से लगातार पेड़ गिरने की घटनाएं राजधानी की सड़कों में होती रही है. ऐसे में बरसात के मौसम में की सड़कों के किनारे पुरानी और जर्जर अवस्था में हो चुकी पेड़ों को चिंहित करने की जरूरत है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो. इस पर जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.